Sunday, June 2, 2024
Homeराज्यगोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ इनके अध्यक्षता में गोंदिया रेस्टोरेंट...

गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष अखिलेश सेठ इनके अध्यक्षता में गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की सभा हुई संपन्न…

गोंदिया – राजेशकुमार तायवाडे

गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की आवश्यक सभा 14 फेब्रुवारी को होटल रॉयल ऑर्चिट, तिरोडा रोड़, गोंदिया में अखिलेश सेठ अध्यक्ष गोंदिया रेस्टोरेंट एसोसियेशन की अध्यक्षता में हुई जिसमें फूड ऑफिस एवं लेबर कमिश्नर विभाग द्वारा अनेक नियमों की जानकारी सभी सदस्यों को दी गई, और शासकीय विभागों के आधिकारी एवं कर्मचारी से व्यवस्थित समन्वय स्थापित किए जाए।

इसीलिए जल्द ही सभी विभागों के आधिकारी से मिल कर एक निवेदन दिया जाये ऐसी चर्चा हुई, और 27 फरवरी को गोंदिया के कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु रेस्टोरेंट एशो द्वारा गोंदिया आयडियल गायन स्पर्धा रखी जाएगी, और उस स्पर्धा को श्याम बघेले एवम कु आंचल बघेले संचालन करेंगे, स्पर्धा के फॉर्म होटल पेसिफिक, गम्मत जम्मत,

दिल्ली होटल, महाराजा ढाबा में उपलब्ध रहेंगे,सभा में अध्यक्ष अखिलेश सेठ ने एशो की नई। कार्यकारिणी घोषित किए जिसमें मार्गदर्शक राजेश चावड़ा, पैसेफिक, मनिश अग्रवाल सागरिका, राजन शिवहरे एपी, आहार, उपाध्यक्ष रघुवीर जड़ेजा कॉफी हाउस, अंकित पटेल ग्रैंड सीता, सचिव राजेश अग्रवाल दिल्ली, सह सचिव रब्बू जैन जैन भोजनालय,

राहुल वंजारी महक बिरयानी, कोषाध्यक्ष लक्की सिंग भाटिय़ा गम्मत जम्मत्त, सदस्यों में गोपाल अग्रवाल शिवाला, राजा जायसवाल आर जे डाइं इन, गुलशन यादव उत्तम सावजी, नीरज रंगलानि, टशक चौरसिया, स्वप्निल गोडे, अनुज जायसवाल.. सभा का संचालन राजेश अग्रवाल ने किया।

Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments