Friday, May 3, 2024
Homeसामाजिकअकोला | वुमन वेल्फेयर की स्टेट डायरेक्टर बनीं राशेदा परवीन...

अकोला | वुमन वेल्फेयर की स्टेट डायरेक्टर बनीं राशेदा परवीन…

Share

अकोला : स्थानीय पुराना शहर के हमजा प्लॉट परिसर निवासी तथा सामाजिक कार्यकर्ता राशेदा परवीन (रूबीना खान) को महाराष्ट्र स्टेट वुमन वेल्फेयर के डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति दिल्ली स्थित अंतर्राष्ट्रीय मानवधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद ने की है. श्रीमती राशेदा परवीन (रूबीना खान) के सामाजिक सहित शैक्षिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें डायरेक्टर का दायित्व सौंपा गया है| हाल ही में दिल्ली में परिषद की ओर से आयोजित एक समारोह में उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया.

ध्यान रहे कि राशेदा परवीन, पूर्व में नारी शक्ति अवार्ड, सैल्यूट अवार्ड और इंडिया प्राइड अवार्ड के अलावा इंडियन आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. उनकी इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. उनकी इस उपलब्धि से परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई है.

महिलाओं एवं युवतियों के आत्मनिर्भर की पहल…
श्रीमती राशेदा परवीन (रूबीना खान) ने शहर सहित जिले की महिलाओं एवं युवतियों के आत्मनिर्भर को बढ़ावा देने की दृष्टि से कई कार्यक्रम एवं उपक्रम के आयोजन की योजना बनाई है. जिसमें मुख्य रूप से उन्हें सिलाई एवं कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दे, उन्हें नि:शुल्क सिलाई मशीनें एवं कम्प्यूटर उपलब्ध कराना आदि शामिल है…


Share
Gajanan Gawai
Gajanan Gawai
गजानन गोपाळराव गवई हे एक महाराष्ट्रीयन पत्रकार असून महाव्हॉइस न्यूज या प्रसिद्ध मराठी बातम्या आणि मीडिया वेब पोर्टलचे दूरदर्शी संस्थापक आणि मुख्य संपादक आहेत. निःपक्षपाती वार्तांकनासाठीची त्यांची बांधिलकी आणि मीडिया उद्योगाची आवड यामुळे 2017 मध्ये Mahavoice News ची स्थापना केली, जे लाखो वाचकांसाठी माहितीचा विश्वसनीय स्रोत बनली आहे.
RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: