Friday, May 10, 2024
Homeराज्यमारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन द्वारा डेंटल चेकअप कैंप….

मारवाड़ी युवा मंच और मिडटाउन द्वारा डेंटल चेकअप कैंप….

Share

नागपूर – शरद नागदेवे

मिड टाउन की अध्यक्ष अंजलि मंत्री ने बताया आनंद सबके लिए -अंतर्गत बालीका गवर्नमेंट गर्ल्स होम अनाथ आश्रम में अनाथ बालिकाओं के लिए दंत चिकित्सा जांच शिविर आयोजित करके नया वर्ष मनाया गया। इस अवसर पर अनाथ बच्चियों को कंबल और गिफ्ट संस्था द्वारा वितरित किए गए इसके साथ ही उनकी उन्हें अल्पाहार भी कराया गया।

सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में Ar निकिता अग्रवाल द्वारा मारवाड़ी युवा मंच के विदर्भ प्रमुख महेशजी बंग , अध्यक्ष कन्हैया मंत्री ,सचिव हेमंत शर्मा सलाहकार पुष्पा कांकानी,अरुणा बंग का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. पूर्वा चांडक का स्वागत महेश बंग और कन्हैया मंत्री द्वारा किया गया।

इसके बाद डॉ. पूर्वा के नेतृत्व में उनके सहयोगियों ने वहां रहने वाली 70 अनाथ बच्चियों के दातों का परीक्षण किया। साथ साथ में पूजा कोठारी द्वारा बच्चियों को क्राफ्ट बनाने की कलाएं भी सिखाई गई। सभी बच्चियों को उपहार स्वरूप टिफिन बॉक्स, कैल्शियम की गोलियां और टूथपेस्ट और टूथब्रश दिए गए ।

श्रीमती पुष्पा लता अग्रवाल जी द्वारा अल्पाहार के रूप में चटपटी पानी पुरी भेल और चाट पकौड़ी साथ श्रीमती पुष्पा जी मंत्री द्वारा हल्दीराम की स्वादिष्ट मिठाइयों का मजा भी बच्चियों ने उठाया इन सब की खुशी उन अनाथ बच्चियों के चेहरे पर देखते ही बन रही थी और उनकी खुशी से मारवाड़ी युवा मंच और मिड डाउन के सदस्य भी खुश हुए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले रश्मि केला , अर्पिता अग्रवाल,रुचि अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, संस्कृति खंडेलवाल, शालू कोठारी, दीपा अग्रवाल, पल्लवी सोमानी, श्रुति गांधी, पायल चांडक, सुनीता नबीरा, आंचल राठी ,मेघा गांधी, उमा भट्टड ,प्रियंका सोनी इन संयोजकों का मिटाउन के अध्यक्ष अंजलि मंत्री तथा सेक्रेटरी Dr प्राची अग्रवाल द्वारा चॉकलेट प्रदान कर स्वागत किया गया ।

बच्चों के साथ-साथ अनाथ आश्रम में उन बच्चियों की देखभाल करने वाले सभी कर्मचारियों को भी उपहार प्रदान किए गए। सेक्रेटरी Dr प्राची अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया यह जानकारी प्रचार मंत्री रितु शर्मा ने दी है।


Share
Gaurav Gawai
Gaurav Gawai
गौरव गजानन गवई हे महाव्हॉइस न्यूजचे सह-संस्थापक आहेत आणि रायटर आणि ग्राफिक डिझायनर म्हणूनही ते गेल्या पाच वर्षापासून काम करतात. त्यांना महाव्हॉइस न्यूजमध्ये ग्राफिक डिझायनिंग आणि कंटेंट रायटिंगचा मजबूत अनुभव आहे.
RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: