रामटेक – राजु कापसे
गानसम्राज्ञी भारतरत्न लता मंगेशकर के निधन के चलते गांधी चौक,रामटेक में सोमवार को सुबह 10 बजे “तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे” नामक कार्यक्रम के माध्यम से स्वर्गीय लतादिदी को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की गई। नगर के रामटेक सृृृष्टी सौंदर्य परिवार की अगुआई में रामटेक तालुका केमिस्ट एण्ड ड्रगीस्ट असोशिएशन, समर्थ शिक्षण मंडल व कर्मचारी वृृंद, रामटेक परमात्मा एक सेवक संस्था,
रामधाम नटराज कलावंत ग्रूप, चंद्रपाल चौकसे लोकसेवा प्रतिष्ठान रामधाम मनसर, राम डेव्हलपर्स,आर्ट आॅफ लिव्हिंग परिवार , महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ,रामटेक, आकाशझेप फाऊंडेशन रामटेक, अभिनव कलादर्श, वाईल्ड लाईफ चैलेंजर संस्था, सितामाता रसोई सेवा संस्थान,
इलेव्हन स्टार मित्र परिवार,शिवसेना रामटेक शहर परिवार,विदर्भ साहित्य संघ शाखा रामटेक,रामटेक व्यापारी मंडल, युवा संकल्प संस्था सहित सभी रामटेक नगरवासियों के संयुक्त तत्वावधान में यह भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करके लतादिदी को नम आंखों से याद किया।
सर्वप्रथम लतादिदी की तैलिय प्रतिमा को माल्यार्पण कर दिप प्रज्ज्वलित की गई। उनकी कुछ सुनहरी यादगार लम्हें,यादे और गीतों से उपस्थितियों को अवगत किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक एड.आशीष जयस्वाल, नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख ने संवैदना प्रकट की। बताया कि दूसरी गानसम्राज्ञी होना संभव नहीं। जब तक सुरज चांद रहेगा, लतादिदी अपनी सुरीली आवाज के माध्यम से हमारे बीच अमर रहेगी। संचालन सेवानिवृृृृत्त प्राचार्य दिपक गिरधर ने किया। प्रास्ताविक ऋषिकेश किंमतकर ने रखा।

इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक प्रमोद मकेश्वर, न.प.उपाध्यक्ष अलोक मानकर, पार्षद सुमीत कोठारी,सुरेखा माकडे,पूर्व नगराध्यक्षा नलिनी चौधरी,राजेश किंमतकर,राहूल कोठेकर,अजय मेहरकुले,रितेश चौकसे, अमोल गाढवे,अनिल वाघमारे,धर्मेश भागलकर,मोहन कोठेकर,पार्षद दामोधर धोपटे, राहुल पिपरोदे, अमोल खडोतकर, नामदेवराव राठोड,मोकदम,
मथुरे, करीम मालाधारी,चंदू बैस,रजत गजभिये, सचीन चौरसिया, रितेश बिरणवार, आकाश सहारे,एड.महेंद्र येरपुडे,जि.प.सदस्य सतीश डोंगरे,हरिष अहिरकर,मनिष खोब्रागडे, धर्मेंद्र शुक्ला,मंदा हडपे सहित विभिन्न सामाजिक,सांस्कृृृतिक,क्रीडा संस्थाओं के पदाधिकारी,सदस्य, नगरवासी उपस्थित थे। यहां दिनभर लोग श्रध्दासुमन अर्पित कर अभिवादन करते रहें।