मदनुर – दंतुलवार सोपान मरखेलकर
कामारेड्डी जिले के मदनुर मंडल स्थानिक पर राजस्थानी समाज के ओर से प्रति वर्ष कि तरह इस वर्ष भी आज सुबह से श्री गोदा रंगनाथस्वामी जी कि पुजा – अर्चना – आरती – महाप्रसाद का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर श्री बालाजी मंदिर में छोटे बच्चों को वेश भूषा कर श्री गोदा रंगनाथस्वामी जी का विवहा कार्यक्रम संपन्न हुआ और फिर से महाप्रसाद ( मिष्टान्न भोजन ) का स्वाद सभी उपस्थितियों ने अपने भक्ती भाव से लाभ उठाया गया|
फिर से श्री गोदा रंगनाथस्वामी जी कि शोभा यात्रा मदनुर में मुख्य रस्ते से निकाली गई इस अवसर पर गोविंद प्रसाद काकांनी परिवार, सुरेश मोदानी परिवार, राजगोपाल तोष्णीवाल परिवार, अनिल पारिख परिवार, गोविंद प्रसाद झंवर परिवार आदी ग्राम के सभी समाज के बच्चों से लेकर बडे वृद्ध तक के महिला – पुरुष भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे