रामटेक – कोरोना रुग्णों की बढती संख्या के मद्देनजर रामटेक और सीमावर्ती शीतलवाडी में शनिवार और रविवार को जनता कर्फ्यु रहेगा। रामटेक व्यापारी मंडल,शीतलवाडी व्यापारी मंडल, नगरपरिषद रामटेक और शीतलवाडी ग्रामपंचायत तथा लोकप्रतिनिधियों के तत्वावधान में यह जनता कर्फ्यु होगा। इसमें वैद्यकीय सेवा को छोड सभी व्यापारी प्रतिष्ठाने बंद रहेगी।
इस संबंध में नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख के कक्ष में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया। सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दो दिनों तक बंद रखने तथा बगैर अतिआवश्यक कार्य के घरों से बाहर ना निकलने का आवाहन व्यापारी मंडल के अध्यक्ष शंकरराव जिवतोडे ने किया हैं।