मदनुर – सोपान दंतुलवार
कामारेडी जिले के मदनुर मंडल के डोंगली ग्राम स्थानिक पर आज सुबह 11.30 बजे मुख्य अतिथी मदनुर मंडल टि आर एस पार्टी अध्यक्ष संगमेश्वर के हास्ते पशु आरोग्य विभाग के ओर से जिला के सभी मडंल स्थानिक पर और ग्राम- ग्राम के सभी भेड बकरीयों कों पि पि आर वॅकसिन सर्व रोग निवारण का टिका दिया गया|
इस अवसर पर आज डोंगली में मदनुर मंडल परिषद के उपाध्यक्ष जयपाल पटेल, दिगांम्बंर पटेल और पशु चिकित्सक डॉ. विनित कुमार , पि व्ही सी भुमय्या, व्ही ऐ सय्याजी, जी एम नागनाथ आदी ग्राम के किसान और भेडबकरी पालने वाले किसान भारी संख्या में उपस्थित थे|
इस अवसर पर डॉ. विनित कुमार ने बताया कि इस टिका लेने पर अपने भेड – बकरीयों कों किसी प्रकार की बिमारी नही आती है और इतना टिका देने पर भी भेडबकरी बिमार होने पर डॉक्टर का सलहा लेने की बात बताये है|