कामारेड्डी जिले के मदनुर मडंल स्थानिक सोमलिंग पहाड पर पुरातन शिव मंदिर है इस मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्री के उपलक्ष्य में रात भर शिव भजन किये गये इस अवसर पर आज सांप ने सभी को मंदिर के उपर से सभी शिव भक्तों कों अर्शिवाद दिये
जाने सें सभी भक्तों ने नटमस्तक होकर खुशयॉं मनाये गये और इस अवसर शिवभक्तों नें भारी संख्या उपस्थित होकर महाप्रसाद का लाभ उठाया गया बिचकुन्दा मडंल स्थानिक सोमयाप्पा महाराज ने भी प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्री के उपलक्ष्ये में विविध कार्यक्रम किये गये

इस अवसर पर जुक्कल निर्वाचन क्षेत्र के एम एल ए हाणमतं शिदें डोनगांवकर ने पुजाअर्चना किये गये फिर से मंदिर के पिठाधिपती सोमयप्पा महाराज ने भव्य सत्कार किये गये इस अवसर पर ग्रामग्राम के शिवभक्तों नें भारी संख्या में हजरी लगाकर इस पुन्य महाप्रसाद कार्यक्रम का लाभ उठाये गये इसी प्रकार से खतगांव और मेनुर और बिरकुर ओर बोरलम और आदी ग्राम ग्राम में शिवभक्तों ने अपने – अपने मनोभाव से महाशिवरात्री मनाये गये .
दतुंलवार सोपान मरखेलकर