रामटेक – राजु कापसे
रामटेक तहसील स्थित मनसर ग्राम पंचायत भवन परिसर में 12 मई गुरुवार को जनसमाधान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिविर का आयोजन मातोश्री काशीदेवी बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था परसोड़ा (वाहीटोला) और ग्राम पंचायत मनसर संयुक्त रूप से किया। गज्जू यादव मातोश्री काशीदेवी बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था परसोड़ा (वाहीटोला) के सचिव भी हैं। शिविर का आयोजन गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहा।
शिविर का उद्देश्य मनसर ग्राम पंचायत और नजदीकि क्षेत्र परिसर के लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ उपलब्ध करना था । शिविर में संजय गांधी निराधार योजना 50 आवेदन आये, नए राशनकार्ड, राशनकार्ड में नए नाम दर्ज कराने या मौजूदा नाम हटाने इस संदर्भ मे 292 लागो ने लाभ लिया, वरिष्ठ नागरिकों के पहचान-पत्र बनाने के आवेदन ग्राम पंचायत मे लेना सुरू रहेंगा , इमारत कार्य कामगारों के नए पंजीयन व पुराने पंजीयन का नवीनीकरण के 55 लाभार्थी आवेदन प्राप्त हुये और यह कार्य निरंतर सुरू रहेगा।और ई-श्रम कार्ड की आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शेकडो नागरिको ने शिविर में आकर अनेक शासकीय योजनावो का लाभ प्राप्त किया।
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में रामटेक विधानसभा के विधायक ऍड आशिषजी जयस्वाल उद्घाटक के रूप मे तथा रामटेक पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति उदयसिंह उर्फ गज्जू यादव, पंचायत समिति रामटेक की सभापति कला ठाकरे, उपसभापति रवि कुंभरे, जिला परिषद सदस्य सतीश डोंगरे, शांताताई कुंभरे जिल्हा परिषद सदस्या, तहसीलदार बाळासाहेब म्हस्के, खंड विकास अधिकारी श्री गोदशेलवार, पूर्व सभापती अरुण बन्सोड की प्रमुख उपस्थिति रही।

ग्राम पंचायत मनसर की ओर से शिबीर के आयोजन की जिम्मेदारी तथा शिबीर कार्यक्रम कि अध्यक्ष मनसर ग्राम पंचायत की सरपंच योगेश्वरी हेमराज चोखांद्रे ने कि और वैसेही मातोश्री काशीदेवी बहुद्देश्यीय शिक्षण संस्था परसोड़ा (वाहीटोला) की ओर से इसके संचालक रणवीर यादव ने स्वीकारी थी । आयोजकों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया था। तहसीलदार बालासाहेब म्हस्के ने शिविर में उपस्थिति के संबंध में संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य प्रतिनिधियों को जरूरी सूचना जारी की थी। इस संबंध में गज्जू यादव और सरपंच योगेश्वरी हेमराज चोखांद्रे ने पूर्व में ही तहसीलदार को निवेदन-पत्र लिखा था।
कार्यक्रम की यशस्वीता के लिये सचिन खागर सदस्य संजय गांधी निराधार योजना समिती, हेमराज चोखांद्रे माजी सदस्य ग्राम पंचायत मनसर, चंद्रकांत नंदनवार,मोहन भगत, आशिष कळंबे, महेंद्र दिवटे सदस्य तालुका दक्षता समिती रामटेक, सुशिल रहाटे, शरद डडुरे, योगेश गोस्वामी, दुर्गेश नायडू, संतोष बोरीकर, राजू रामटेके, काजल कठोते, संगीता पंधराम, निलिमा भगत, अर्चना अमृतकर आदी ने अथक प्रयास किया।