दंतुलवार – सोपान मदनुर
सोमवार का तरकारी बजार ग्राऊडं में पहले के जैसा हो क्यों तो कोविड-१९ के महामारी के कारण और अभी बर्ड फ्युलिव के कारण और आधिक मरिज बढणे कि शंका व्यक्त किये जा रहा है और तरकारी बजार आने जाने के लिए महिला व पुरूषों कों कई प्रकार का सामना करणा पड रहा है,
और पुराणा बस स्टॉन्ड पर ही वहाण धारक रोड पर आना जाना करने के लिए भी परेशानि का सामना करना पड रहा है इसअवसर पर सायंकाल का समय जनवरों का भी समस्या हो रही है और यात्रियों को कई प्रकार के समस्या से परेशान होना पड रहा है तो इस अवसर पर पुलिस और ग्रामपंचायत के ओर यह बजार पहले के जैसा ग्राउंड में भरने की मांग कर रहे है आम जनता.