कामारेड्डी जिले के जुक्कल मंडल स्थानिक मडंल परिषद कार्यालय के सभागृह में आज सुबह 11.30 बजे एम पी पी यशोदा निळू पटेल के अध्यक्षता से सभा प्रारंभ हुआ इस अवसर इस सभा के मुख्य अतिथी जुक्कल निर्वाचन क्षेत्र के एम एल ए हागमतं शिदें डोनगांवकर उपस्थित होकर,
सभा में सभी विभाग के अधिकारीयों को सलाह व सुचना भी दिेये इस अवसर पर जिला परिषद सद्स्य व सभी एम पी टी सी और सभी ग्राम के सरपचं व मडंल के टि आर एस पार्टी नेता व कार्यकर्ता भारी संरव्या उपस्थित थे|