सोपान दंतुलवार – मदनुर
कामारेड्डी जिले के बांसवाडा के एस टी बस स्टैंड प्रांगन में आज सुबह 11,30 बजे सभी अधिकारी व कर्मचारी के साथ मिलकर एक भव्य रैली में हम सब एक हैं और टी एस आर टी सी जिंदाबाद के नारे लगाए गए हैं और इस अवसर पर भारी संख्या में लोग भी उपस्थित थे इस अवसर पर डी एम सायलू के अध्यक्षता में एक भव्य रैली में भाग लिए और इस अवसर पर पोलिस डी एस पी और पोलिस भी उपस्थित थे।

बांसवाडा में अपघात पर आर टी सी के ओर से जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है इस अवसर पर बिना हेलमेट, शराब पी कर वहान नहीं चलाने की बात भी की गई है। 17 जनवरी 2021 से एक महा तक यह अभियान चलाया जाने कि भी जानकारी दी गई है इस अवसर पर भारी संख्या में आर टी सी कर्मचारी व अधिकारी और पोलिस अधिकारी और कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।