दोंतुलवार मरखेलकर – मदनुर
कामारेड्डी जिले के मदनुर मंडल के मेनुर ग्राम में रोड क्रास करते वक्त कार MH 26 AK 7365 और बाईक बजाज (CT 100 )TS 16 EH 710 दो गाडी आमने – सामने टक्कर होने जानकारी मदनुर पुलिस को आज सुबह 10 बजे मिलते ही मदनुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और पुलिस के सहारे से ही बाईक सवार होकर इटग्याळ कॅम्प के व्यंकट गंगाराम पांचाळ उमर 65 और गंगाराम पुडंलिक पांचाळ दावनगीर निवासी उमर 60 वर्ष को ऑटो से मदनुर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया|
इस अवसर पर डॉ. आनंद जाधव को संपर्क करने पर बताये कि व्यकंट पाचांळ को पांव और छाती पर गंभिर रुप से घायल बताये गये है और गंगाधर पुडंलिक पांचाळ को पाव और शिर को गंभिर चौट लगने पर भी बाल – बाल बच सके और कार ड्राक्टर फरार हो गए हैं इस अवसर पर मदनुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल कर रहे हैं|