रामटेक – राजु कापसे
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी देशभर में “सेवासप्ताह”के रुप में मनाया जा रहा हैं। बतौर उसी का एक हिस्सा कोरोना के इस महामारी में राज्य के वैद्यकीय सेवा में संकलीत खून की कमी हैं। इसीके चलते छोटेसे योगदान के रुप में भारतीय जनता युवा मोर्चा रामटेक तहसिल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था।
रेनबो ब्लड अँड कॉम्पोनन्ट बैंक नागपुर की वैद्यकीय दल ने रक्त संकलन किया। किराड़ समाज भवन,गांधी चौक,रामटेक में 17 सितंबर को युवा मोर्चा नागपुर जिले के जिलाध्यक्ष आदर्श पटले के निर्देशानुसार और जिला युवा मोर्चा महामंत्री राहुल किरपान के मार्गदर्शन में यह रक्तदान शिविर कोव्हीड-19 के मार्गदर्शक नियमानुसार आयोजित किया गया।

इस शिविर में बतौर विशेष अतिथि भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पूर्व विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी,नगराध्यक्ष दिलीप देशमुख,भाजपा रामटेक तहसील अध्यक्ष नरेंद्र बंधाटे,जि.प.सदस्य सतीश डोंगरे,भाजपा आदिवासी आघाडी जिला महामंत्री ज्ञानेश्वर ढोक, भाजयुमो रामटेक तहसील अध्यक्ष नंदकिशोर चंदनखेड़े,नगर परिषद उपाध्यक्ष आलोक मानकर ,जिला प्रसिद्धि प्रमुख उमेश पटले,
वैद्यकीय आघाडी जिलाध्यक्ष डॉ विशाल कामदार,भाजपा तहसील महामंत्री नंदकिशोर कोहले,युवा मोर्चा महामंत्री रामटेक शहर अतुल पोटभरे,युवा मोर्चा तहसील महामंत्री सचिन यादव,योगेश मात्रे,धर्मेंद्र शुक्ला, अनिकेत घोलकर,अवधेश शुक्ला, धनजंय तरारे सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।