मदनुर – सोपान दंतुलवार
कामारेड्डी जिले के बान्सवाडा स्थानिक डॉ बाबा सहाब आंम्बेडकर चौरस्ता पर काँग्रेस पार्टी इंचार्ज कासला बालराज के अध्यक्षता से केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डिझेल के दर अधिक बढाने के विरोध आज सुबह 11.30 बजे भव्य धरणा दिया गया इस अवसर पर नारे बाजी किये गये,
इस अवसर पर बालराज ने अपने विचार में बताया कि जब तक पेट्रोल और डिझेल दर कम हुये तक हमारा यह आंदोंलन चालू रहने कि बात बताये इस अवसर पर अशोकरेड्डी, नरसन्नारेड्डी, नरसन्नाचारी, चन्द्रशेखर रेडी आदी पार्टी नेता व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थें|