कामारेड्डी जिले के मदनुर मंडल के थडी हिप्परगा में गत 6 जनवरी 2021 सें जारी सप्ताह का आज श्री संत सोपान काका की पुन्यतिथी निमित्य से आज (काला) गुलाल का किर्तन ह. भ. प. किशन देव महाराज बरबडेकर का हुआ|
इस अवसर पर वैजेनाथ अप्पा मंडगी कर ने भजनी मंडली की व्यवस्थापक के रूप में कार्य किये गये और भाऊ२ाव पटेल, वामनराव पटेल, हानमंत२ाव पवार, नामदेव पवार, दत्तू पटेल आदी ग्रामवाशीयों ने इस कार्यक्रम की सेवा किये इस अखंड हरिनाम सप्ताह का समापन दुपहर एक बजे गुलाल व महाप्रसाद का कार्यक्रम के बाद समापन कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर भारी संख्या में महिला-पुरुष हरि भक्त गण उपस्थित थे|